उत्तराखंड राज्य में कल यानि दिनांक 05 फरवरी सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आज दिनांक 04 फरवरी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। जिसमे सदन का बिजनेस तय किया जाएगा।
वहीं इस कार्यमंत्रणा बैठक के साथ साथ स्पीकर विधायक मंडल दल के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी। बैठक में वह सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील करेंगी।
सत्र के आठ फरवरी तक चलने की संभावना है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में नेता सदन संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विस सदस्य प्रीतम सिंह, मोहम्मद शहजाद, खजानदास और उमेश शर्मा काऊ शामिल होंगे।