गाँधी जयंती के उपलक्ष में एआरटीओ कार्यालय में सफाई अभियान का आयोजन किया गया था। इस सफाई अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ रहने वाले कर्मचारियों में आपस में ही कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां एसआई और एआरटीओ भी आ गए। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दरसल हरिद्वार में एआरटीओ कार्यलय में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एआरटीओ एक एसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एआरटीओ पंत ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया। घटना रविवार को एआरटीओ कार्यलय परिसर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एआरटीओ कार्यालय में सफाई अभियान चल रहा था। उसी दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ रहने वाले कर्मचारियों में आपस में ही कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां एसआई और एआरटीओ भी आ गए। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़वाया।