
उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक बहुत बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जम्मू-कश्मीर के पुलवामा किरू में तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी। जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी के रहने वाले थे। इस दुःखद खबर के मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि शहीद जवान दो सप्ताह पूर्व ही छुटियां पूरी कर अपनी ड्यूटी पर गए थे। वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे।