पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। थाना धारचूला एवं पांगला पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक कोतवाली तवाघाट- छिरकला रोड पर अल्टो वाहन संख्या- UK05TA-3384 तवाघाट से करीब 1.5 किलोमीटर दूर नारायणपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पूजा धामी(24) पत्नी देवेन्द्र धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों का उपचार चल रहा
हादसे में देवेन्द्र धामी (28) पुत्र आन सिंह धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला, गौरव सिंह (23) पुत्र आनन्द सिंह, भरत सिंह (28) पुत्र कुंवर सिंह व मल्लिका (14) पुत्री राजेंद्र सिंह धामी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।