उत्तराखंड राज्य की अल्मोड़ा संसदीय सीट पर दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम है। मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर विवाह एवं अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र पर कुल मतदान –
•-अल्मोड़ा जनपद में 45.32
•-पिथौरागढ़ में 48.67
•-बागेश्वर में 54.11 और चंपावत में 51.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।