कोलकाता में देर रात ड्यूटी के दौरान रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले ने पुरे देशभर को हिला कर रख दिया है। 14 अगस्त को हुई इस घटना के बाद से सभी डॉक्टर्स इसके विरोध में कार्य बहिष्कार कर पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसीकी सजा देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में बीते शनिवार को कुमाऊंभर के सभी डॉक्टर्स ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। नैनीताल, हल्द्वानी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत समेत सभी जिलों के अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं ठप हैं। हालांकि इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों की सेवाएं यथावत हैं। कुमाऊं के हल्द्वानी में भी सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर सड़क पर उतरे और जुलूस निकाला। वहीं बागेश्वर जिले में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रखी और नगर में आक्रोश रैली निकाली। सरकार से बर्बरता करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की।