बागेश्वर जिले के मेलाडुंगरी (बैजनाथ) हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इस उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। हेरिटेज कंपनी हेली का संचालन करेगी।आपको बता दे की 04 सितंबर 2022 को सीएम धामी ने बागेश्वर में रोडवेज डिपो के उद्घाटन के मौके पर बैजनाथ के मेलाडुंगरी हेलीपैड का विस्तार कर हेली सेवा प्रारंभ कराने की घोषणा की थी। सीएम के एलान के बाद पिछले साल जिला प्रशासन ने उड़ान योजना के तहत मेलाडुंगरी से हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू करने प्रस्ताव नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा था। जिस पर बुधवार को डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि आज (बुधवार) हेरिटेज कंपनी के विशेषज्ञों ने मेलाडुंगरी हेलीपैड का जायजा लिया है। कंपनी को हेलीपैड पर जो भी सुविधाएं चाहिए होंगी, उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेलाडुंगरी हेलीपैड को हेलीपोर्ट में तब्दील करने का काम बाद में किया जाएगा। उससे पहले ही हेली सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।