उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में दीपावली से फंसे 41 मजदूरों को बीते मंगलवार सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद सीएम धामी ने प्रेस कांफ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं। जो कुछ इस तरह है –
•- सीएम धामी ने सभी 41 मजदूरों को उत्तराखंड सरकार एक लाख रुपए की राहत राशि देगी।
•- सीएम धामी ने मजदूरों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना तनख्वाह काटे अवकाश भी दिया जाए।
•- सीएम धामी ने कहा कि अब टनल के मुहाने पर बाबा बौखनाग का मंदिर भी स्थपित किया जाएगा।
•-सीएम ने ऐलान किया है कि अब राज्य में जितनी भी टनल निर्माणाधीन हैं और उनकी समीक्षा की जाएगी।
हालांकि केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर चुका है, लेकिन राज्य सरकार भी अपने स्तर पर इन सभी टनलों की समीक्षा कराएगी। जिससे आगे से ऐसी आपदा का सामना ना करना पड़े।