उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मुवानी के पास भंडारी गांव के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक जीप गहरी खाई में गिर गई.जानकारी के मुताबिक, यह जीप मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है.
