रूद्रप्रयाग: मोदी सरकार के केन्द्र में नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मंडल कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह उनके इस कार्य में अपना सहयोग दें
महा जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधानसभा के पांचों मंडल की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर हैं। ऐसे में पार्टी के हर कार्यकर्ता को एक सैनिक की तरह उनके इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी महा जनसंपर्क अभियान के तहत अपने क्षेत्र में हर घर से संपर्क करेंगे। साथ ही स्थानीय विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी जनता को अवगत कराएंगे। इसके अलावा क्षेत्र के 75 ऐसे व्यक्तियों की सूची भी तैयार करेंगें, जो अपने क्षेत्र में विशिष्टता रखते हैं।
विधानसभा में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य
जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत आगामी दिनों में 14 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए हर और पदाधिकारियों को पार्टी कार्यक्रमों को गंभीरता से लेते हए बूथ लेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चुनाव में पूरी विधानसभा में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करना है।