सीमांत जिलों के लोगों और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा का संचालन आगामी 1 अक्तूबर से किया जाएगा। इस सेवा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हैरिटेज एविएशन को जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते अगस्त में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर प्रदेश में हेली सेवाओं का विस्तार करने का आग्रह किया था। इसके बाद मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि सेवा शुरू होने से सीमांत इलाकों के लोगों को तेज और सुरक्षित आवागमन का विकल्प मिलेगा। साथ ही मुनस्यारी और धारचूला जैसे पर्यटक स्थलों तक आसान पहुंच बनने से पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
