पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। मंगलवार सुबह नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर कार के ऊपर आ गिरा। गनीमत रही कि कार में सवार हरिद्वार निवासी सुभाष चौहान और चालक श्याम कुमार समय रहते सुरक्षित बच निकले। जानकारी के मुताबिक, सुभाष चौहान किसी आधिकारिक कार्य से नैनीताल आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार आमपड़ाव के करीब पहुंची, अचानक पहाड़ी से पत्थर टूटकर कार के बोनट पर गिर पड़ा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ सेकेंड की देरी दोनों की जान ले सकती थी। बोल्डर के टकराने से कार का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक की सतर्कता से दोनों बाहर निकलने में सफल रहे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया। हादसे के बाद दोनों सवारों में दहशत का माहौल देखा गया।
