उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां देर रात शहर में रफ्तार का कहर बरपा। जिसके चलते एक युवकों की जान चली गई। पटेलनगर और जीएमएस रोड पर ये दुर्घटनाएं रात 10 बजे के करीब हुईं। पटेलनगर में थार ने सड़क पार कर रहे युवक एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी और लोगो ने गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि थार चालक से पूछताछ की जा रही है। बताया, मृतक पटेलनगर का आशू बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से कमजोर था।