उत्तराखंड राज्य में कल यानि 14 जनवरी रविवार से 22 जनवरी तक प्रदेश भर में सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जनभागीदारी होगी। साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उत्तराखंड राज्य में सारी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में सीएम धामी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य सचिवालय में जिलाधिकारियों से हुई वर्चुअल बैठक में सीएम धामी ने सभी प्रमुख मंदिरों, घाटों, प्रतिष्ठानों, शहरों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा, यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे। इसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और आम जन की सहभागिता से दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएं। कहा, 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों, में प्रसाद वितरण किया जाए। जनसहभागिता से गरीबों तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाए।