उत्तराखंड: गोविंदघाट चमोली में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों से भरी बस डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई, जिससे यात्रियों की जान पर बन आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा कर गंतव्य को रवाना किया।
28 यात्रियों को किया रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक गोविंदघाट चमोली के जेपी चट्टान से थोड़ी दूर राजस्थान से घूमने आए यात्रियों से भरी बस डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई। बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुंची। जिसके बाद राजस्थान बस संख्या आरजे06पीए 2142 के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य को रवाना कर दिया गया।