उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से जुडा एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। यहां आज मंगलवार को चकराता रोड पर एक चलती कार पर बड़ा पेड़ गिर गया। जिसके चलते इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कुछ सवारियां घायल भी हुई हैं। वहीं, वाहन के पूर्ण रूप से परखचे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे में एक अन्य स्कूटी सवार भी पेड़ की चपेट में आया है। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से हुए हादसे के बाद जाम भी लग गया।
