कोटद्वार: आबादी वाले इलाकों में जंगली जानवरों की धमक बढ़ती जा रही है। आए दिन लोग बाघ लोगों पर हमला कर रहे हैं। ऐसा ही मामला कोटद्वार से सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पर दो बाघों ने हमला कर दिया। लेकिन बुजुर्ग ने हिम्मत नहीं हारी और बाघों का डटकर सामना किया। जिससे बाघ उन्हें छोड़ भाग निकले और उनकी जान बच गई।
कुदाल से बाघों को भगाया
जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल ब्लॉक के सेरोगाड गांव निवासी 70 वर्षीय मनवर सिंह रावत सुबह खेतों में पानी लगाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे दो बाघों ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग मनवर सिंह के हाथ में कुदाल था। जिससे वह बाघों को भगाने लगे। इससे एक बाघ तो झाड़ियों में छिप गया लेकिन दूसरा उनका पीछा करता रहा। काफी देर तक बुजुर्ग ने कुदाल की सहायता से बाघ का सामना किया।
जान तो बच गई लेकिन वह बुरी तरह जख्मी हो गए
शोर सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़े जिसके बाद दूसरा बाघ भी भाग निकला। हादसे में बुजुर्ग की जान तो बच गई लेकिन वह बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग और मेडिकल टीम पहुंची। मेडिकल टीम ने बुजुर्ग का उपचार किया। जिसने भी यह खबर सुनी वह बुजुर्ग की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। लेकिन बाघ के हमले के बाद से गांव में भय का माहौल है।