राजधानी दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर प्रदेश वासियों में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड राज्य में एक ट्रस्ट की ओर से इसके विरोध में जनजागरण के लिए हरिद्वार की हर की पैड़ी से केदारनाथ धाम तक आज दिनांक 24 जुलाई से 12 दिवसीय विरोध यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सनातन परंपरा में किसी भी नए ज्योतिर्लिंग की स्थापना नहीं की जा सकती। हमारे जो भी ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, वह स्वयंसिद्ध हैं। मुख्यमंत्री धामी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।