उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़कों के बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को राज्यभर में कुल 73 सड़कें बंद पाई गईं, जिनमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है। राहत की बात यह है कि इनमें से 17 सड़कों को पुनः खोल दिया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले में कमेड़ी देवी-विजयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 99 की दीवार क्षतिग्रस्त हो जाने से यह मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिले में चार ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध हैं।
अन्य जिलों की स्थिति इस प्रकार है –
-रुद्रप्रयाग में 6 ग्रामीण सड़कें बंद।
-उत्तरकाशी में 1 राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण सड़कें प्रभावित।
-नैनीताल में 3 ग्रामीण मार्ग बाधित।
-चमोली में 1 राज्य मार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें बंद-पिथौरागढ़ में 1 सीमा मार्ग और 8 ग्रामीण मार्ग बंद।
-अल्मोड़ा में 3 ग्रामीण सड़कें बंद-पौड़ी गढ़वाल में 7 ग्रामीण सड़कें प्रभावित।
-देहरादून और टिहरी में प्रत्येक में 2-2 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। प्रशासन द्वारा सड़कों को शीघ्र खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
