उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी से मिलम को जोड़ने वाला सीमा मार्ग भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका एक हिस्सा बह गया है। इसके साथ ही राज्य भर में कुल 58 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिनमें 32 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मलबा और भूस्खलन के चलते कुल 82 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई थी। हालांकि, देर शाम तक 24 सड़कों को खोल दिया गया। शेष मार्गों को भी जल्द दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं। राज्य में बंद सड़कों की बात करें तो रुद्रप्रयाग में आठ, उत्तरकाशी में पांच, चमोली में दस, नैनीताल और अल्मोड़ा में एक-एक, पिथौरागढ़ में एक सीमा और आठ ग्रामीण मार्ग, बागेश्वर में तीन, पौड़ी में चार, टिहरी में तीन, और देहरादून में तीन राज्य मार्ग, एक मुख्य मार्ग और नौ ग्रामीण सड़कें बंद हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें और यात्रा से पहले मार्गों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
