उत्तराखंड राज्य में पांच हज़ार मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उच्चीकृत कराए जाएंगे। जिसके चलते प्रदेशभर की पांच हजार महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा की प्रदेश के पांच हजार मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उच्चीकृत होंगे। इससे पांच हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जबकि एकल महिला योजना के तहत विधवा विधवा, निराश्रित, अविवाहित, तलाकशुदा, परित्यकता, आपदा एवं एसिड अटैक से प्रभावित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।