हल्द्वानी: बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है। बनभूलपुरा क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। सरकार द्वारा हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।एडीजी कानून एवं व्यवस्था एपी अंशुमान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, रामनगर कोतवाल, कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मी घायल हो गए।