उत्तराखंड से जुडी एक बड़ी खबर आ रही यहां बीते सोमवार 04 दिसंबर को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में छात्रों, बेटियों और गांवों तक जनसुविधाओं को लेकर बैठक में धामी सरकार ने कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। इन 14 प्रस्तावों में से एक प्रस्ताव वर्ष 2009 से वर्ष 2016-17 में कन्याधन योजना के लाभ से वंचित रह गईं 35088 बेटियों का भी शामिल है। आपको बता दे की कैबिनेट ने वर्ष 2009 से वर्ष 2016-17 के दौरान आवेदन के बावजूद कन्याधन योजना के लाभ से वंचित रह गईं 35088 बेटियों को लाभ देने का फैसला किया है। उन्हें 15,000 की दर से धनराशि मिलेगी। इस पर सरकार 52 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च करेगी।
