उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के मसूरी से देहरादून जाते समय ब्रेक फेल हो गए। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में 35 यात्री सवार थे। लेकिन चालक ने समझदारी से बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
चालक की सूझबूझ ने बचाई सभी की जान
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से देहरादून के लिए रवाना हुई। करीब 400 मीटर आगे पहुंचने पर ही बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे यात्रियों की जान पर बन आई। लेकिन चालक धीरज मुनि शाह ने हिम्मत नहीं हारी और तत्परता से सही निर्णय लेते हुए बस को पदमिनी निवास होटल जाने वाले संपर्क मार्ग पर चढ़ाकर पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी यात्रियों ने चालक का धन्यवाद किया। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।