उत्तराखंड के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। देहरादून के हर्रावाला में 106 करोड़ की लागत से तैयार हुआ 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल अब शुरू होने को तैयार है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर अस्पताल का संचालन राजीव गांधी कैंसर संस्थान नई दिल्ली को देने की तैयारी चल रही है। अस्पताल के संचालन को लेकर सरकार कैबिनेट में बड़ा निर्णय लेने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के बीच बातचीत भी हो चुकी है, और अंतिम मुहर कैबिनेट की बैठक में लगेगी। अस्पताल में कैंसर से जुड़ी तमाम आधुनिक सुविधाएं जैसे जांच, परामर्श, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और जटिल सर्जरी उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल के शुरू हो जाने के बाद प्रदेश के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
