
उत्तराखंड राज्य के यमुनोत्री धाम में आए गोवा और राजस्थान के दो तीर्थयात्रियों की अलग-अलग स्थानों पर तबीयत बिगड़ने से माैत हो गई। एसएचओ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक यमुनोत्री धाम में अब तक 17 यात्रियों की माैत हो चुकी है। वहीं, चारधाम यात्रा के दाैरान अब तक 73 यात्रियों की जान जा चुकी है।