प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुमाऊं के हजारों किसानों की किस्त अटक गई है। कृषि विभाग की ढिलाई के चलते अब तक 17,800 किसानों का आधार सीडिंग और ई-केवाईसी पूरा नहीं हो सका है, जिसके कारण उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि रोक दी गई है। 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जो दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में उनके खातों में भेजी जाती है। लेकिन आधार सत्यापन पूरा न होने से अब यह राशि किसानों के खाते तक नहीं पहुंच पा रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, नैनीताल जिले में 1626, अल्मोड़ा में 4686, चंपावत में 1520, बागेश्वर में 1501, पिथौरागढ़ में 2639 और ऊधमसिंह नगर में 2864 किसानों की सम्मान निधि पर रोक लगी हुई है। कृषि विभाग की टीमें किसानों को ई-केवाईसी के लिए संपर्क कर रही हैं, लेकिन कई किसान अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के. सिंह ने बताया कि जिन किसानों का आधार सीडिंग अधूरा है, वे जल्द से जल्द यह कार्यवाही पूरी करें। अन्यथा अगली किस्त की धनराशि उनके खाते में जारी नहीं की जाएगी।
