बीते दिनों उत्तराखंड में हुई भरी बारिशो के चलते मौसम विभाग ने कई इलाको में यलो अलर्ट जारी किया हुआ था इन बारिशो के चलते प्रदेश के कई इलाको में तबाही देखने के लिए मिली है। आपको बता दे की अब तक बारिश की वजह से फिलहाल प्रदेश में 170 सड़कें बंद हो गयी हैं। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेशभर में एक बार फिर बारिशो का यलो अलर्ट जारी किया है। टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग समेत ज्यादातर पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार हैं। देहरादून और हरिद्वार में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है।