संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 28 मई (रविवार) को आयोजित होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। यूपीएससी ने परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए 8 मई को जारी अपनी अधिसूचना में कहा था कि परीक्षा स्थल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले यानी पूर्वाह्न सत्र के लिए सुबह 09.20 बजे और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 2.20 बजे बंद कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि उक्त समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। ‘एडमिट कार्ड’ टैब पर जाएं। डाउनलोड’ पर क्लिक करें और फिर ‘सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023’ के तहत दिए गए ‘यहां क्लिक करें’ पर जाएं। सभी निर्देश पढ़ें और अपना ‘रजिस्ट्रेशन आईडी’, ‘रोल नंबर’ व ‘जन्म तिथि’ दर्ज करें। यूपीएससी आईएएस एडमिट 2023 डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड का आउट लेकर रखें।