जैंती । सालम क्रांति दिवस पर जैंती के धामदेव आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह कोश्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को सालम पहुंचे प्रभारी मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से आने वाले दिनों में सालम क्रांति में शहीद नर सिंह धानिक और शहीद टीका सिंह के बलिदान को कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम के शामिल होने पर छात्र अमर शहीदों के बलिदान को जान सकेंगे। कहा कि आज वैश्विक पटल पर भारत की परिस्थितियां पहले की अपेक्षा काफी बदल गई हैं। उन्होंने सालम क्रांति शहीद स्मारक के विभिन्न कार्यों को करने के लिये 25 लाख रुपये भी अवमुक्त किए जाएंगे। जैंती अस्पताल में एक करोड़ रुपये की लागत से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने समेत डिग्री कॉलेज जैंती के विभिन्न कार्यों के लिये पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर लगातार काम कर रही हैं।45.71 लाख के शहीद स्मारक का किया लोकार्पणप्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 45.71 लाख रुपये की लागत से बने शहीद स्मारक का लोकार्पण और शहीद नर सिंह धानक व शहीद टीका सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। कहा कि कहा कि सालम क्रांति देश और दुनिया में विशेष स्थान रखती है। कहा, कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षा के बच्चों को 70 प्रतिशत या उससे ऊपर नंबर लाने पर सरकार की ओर से छत्रवृति की व्यवस्था की जाएगी।