देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरान वह दून मेडिकल कॉलेज के नए ब्लॉक में 500 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देहरादून स्थित कैनाल रोड जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के तहत आमजन को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश भर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।
देश के बच्चों को मेडिकल एजुकेशन के लिए दूसरे देश न जाना पड़े
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसमें पूरी तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा जो दवा कंपनियाँ गुणवत्ता से समझौता करती है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। फ़ार्मा सेक्टर पब्लिक हेल्थ का विषय है इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राज्य में ड्रग कंट्रोलर हैं और केन्द्र की एजेन्सियाँ भी काम कर ही है।उन्होंने कहा देश के बच्चों को मेडिकल एजुकेशन के लिए दूसरे देश न जाना पड़े, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। देश में पिछले आठ सालों में मेडिकल कॉलेज दोगुने हुए है। एमबीबीएस की सीटें भी दो गुना बढ़ी है। इससे पहले सीएम धामी ने जीटीसी हैलीपैड पर मनसुख भाई माडविया से मुलाक़ात की। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।