वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दिनांक 23 जुलाई मांगलवार को साल 2024 का बजट पेश किया। जिसमे कई प्रस्ताव पेश किए गए इनमे से एक प्रस्ताव मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन को लेकर भी रखा गया। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन में हुए इज़ाफे की सीमा शुल्क को घटाने के लिए कहां। वित्त मंत्री ने कहा ‘मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं। साथ ही कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया जाएगा। एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा। वहीं, उन्होंने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को छह फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाने को कहा।