मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता-यूसीसी को लेकर बयान देते हुए बताया कि उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने के लिए कारगर प्लान बनाकर काम किया जा रहा है। यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी पर बनाई गई कमेटी का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। उत्तराखंड में जल्द समान नागरिकता संहिता लागू कर दी जाएगी।
देवभूमि का स्वरूप बना रहे इसके लिए तीर्थस्थलों को किया जा रहा विकसित
शुक्रवार को चौबट्टाखाल में एक अरब 30 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए धन और संसाधनों की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। यह योजनाएं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। देवभूमि का स्वरूप बना रहे इसके लिए केदारनाथ,बदरीनाथ, हेमकुंड सभी तीर्थस्थलों को विकसित किया जा रहा है।