सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। यहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से 17 मई से पांच अक्टूबर 2025 के बीच 3086 पदों के लिए 13 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। जिसमे पुलिस विभाग की दो हजार आरक्षी भर्ती परीक्षा भी शामिल है। आयोग आगे 138 दिन में 21 विभाग की 13 भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करेगा। आयोग ने विभागवार रिक्तियां और भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित की हैं। परीक्षा केंद्रों का विवरण आयोग परीक्षा से चार से पांच दिन पहले जारी करेगा। आयोग ने 21 विभागों की परीक्षा 13 अलग-अलग तिथियों में आयोजित करने का प्लान तैयार किया है। इनमें कम रिक्तियों वालों दो से पांच परीक्षाओं को एक ही तिथि में आयोजित करने का निर्णय लिया है, जबकि पुलिस आरक्षी और विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय जैसी बड़ी परीक्षा एक दिन में एक ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
