UKSSSC: प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। चुने गए 359 नए उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा का बाकी रिजल्ट सात व आठ अगस्त को होगा।
चयन आयोग ने समूचा विज्ञापित पदों के सापेक्ष 615 का रिजल्ट जारी करते हुए शारीरिक मापजोख परीक्षा कराने की सूचना जारी की थी। जिस सूची में ऐसे चयनित अभ्यर्थी, जिनका 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर फिजिकल व दक्षता परीक्षा में सफल हुए थे। उन उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में 256 उम्मीदवारों के लिए आयोग 3,4 व 7 अगस्त को अभिलेख सत्यापन करेगी।