शहरी विकास विभाग में सफाई निरीक्षक भर्ती का सिलेबस उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से हिंदी में जारी कर दिया गया है। विगत माह अगस्त में जब आयोग ने भर्ती निकाली थी तब आयोग पेपर-2 का सिलेबस हिंदी में जारी नहीं कर पाया था। जिसको अब जारी कर दिया जा चुका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत से मिली हुई जानकारी के मुताबिक, सफाई निरीक्षक भर्ती के लिए दो पेपर होंगे। जिसमे से पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जो 100 अंकों का होगा इस पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा। जिसको हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर मूलभूत विज्ञान एवं लोक स्वास्थ्य का होगा, जिसमें 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे।