महिलाएं आज के समय में अपने घर को संभालने के साथ साथ कमाने में भी सक्षम हो गई। महिलाओं को सक्षम बनाने में सरकार भी अपना एक एहम किरदार निभा रही है। सरकार देश की महिलाओं को मजबूत और आगे बढ़ने के लिए तरह तरह की योजनाएं सामने लेकर आ रही है। ऐसे ही महिलाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार ने हेल्थ विभाग में फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आवेदन तिथि-
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आगामी 13 फरवरी 2024 से आवेदन करना शुरू कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 तय की गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से यह भर्ती निकाली गई है। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर क्लिक करे।
इन पदों पर निकाली भर्ती-
भर्ती में कुल 391 पदों के लिए आवेदन की जायेगीं। अगर बात आरक्षण की करे तो सामान्य वर्ग के लिए 299, अनुसूचित जनजाति के 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के 26 और अनुसूचित जाति के 17 पद खाली है। इसका आवेदन फाॅर्म जारी नोटिफिकेशन के हिस्सा से ही जमा किया जायेगा।
जरुरी योग्यता-
आवेदन करने वाले अध्यार्थी के पास बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स होना अनिवार्य है। साथ भी उम्र की बार करे तो 18 से कम और 42 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
शुल्क-
आवेदन के फीस की बात करें तो सामान्य और ओबीसी लोगों के लिए 300 और बाकि सभी वर्ग के लिए 150 रूपए है।