उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने 25 मई को 11 बजे नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कुल 2,59,439 छात्र-छात्राओं ने दी। जिसमें हाईस्कूल के 1,32,115 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट के 1,27,324 छात्र-छात्राएं थे।
यहां चेक करना होगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन का रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। उत्तराखंड बोर्ड 2023 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और टेक्स्ट देना होगा। छात्रों को रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर चेक करना होगा।