गोमती नदी में डूबने से दो युवाओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने दोनों के शव कब्जे में लिए। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
दोनों युवक ग्वालदम से पिकनिक मनाने मेगडी नरसिंह मंदिर के पास आए थे। जहां नहाने के दौरान दोनों तालाब में डूब गए। जिसमें दोनों की मौत होना बताया जा रहा है। दोनों युवकों के शव ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाल लिए हैं।
