अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया क्षेत्र अंतर्गत जमनिया और चौकुड़ी के बीच स्थित जंगल में भालू के हमले से दो महिलाएं घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि जंगल में भालू ने दो महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में घायल महिलाओं की पहचान चम्पा देवी, पत्नी मुकेश गिरी, निवासी ग्राम चौकुड़ी, रामपुर तथा गीता देवी, पत्नी मोहन सिंह, निवासी ग्राम जमड़िया, रामपुर, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही वन विभाग द्वाराहाट की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उपप्रभागीय वन अधिकारी रानीखेत/अल्मोड़ा द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घायल महिलाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।वन क्षेत्राधिकारी द्वारा आंशिक रूप से घायल महिला को ₹20,000 तथा गंभीर रूप से घायल महिला को ₹30,000 की धनराशि मौके पर ही तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई।
वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से जंगल क्षेत्र में सतर्कता बरतने और किसी भी वन्यजीव की गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।
