हल्द्वानी | बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के चल रहे मेडिकल स्टोरों व क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। सोमवार को एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने गौलापार में दो क्लीनिक बंद कराए। संचालकों का चालान भी काटा।एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि विभाग को गौलापार क्षेत्र में महेंद्र मेडिकल स्टोर नाम से संचालित क्लीनिक व एक अन्य बिना नाम से चल रहे क्लीनिक की शिकायत मिली थी। सोमवार को सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी के आदेश पर छापेमारी की गई। दोनों क्लीनिक बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के चलते पाये गये। इस पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिकों को बंद करवा दिया है। महेंद्र मेडिकल क्लीनिक संचालक का 5 हजार व बिना नाम चल रहे क्लीनिक संचालक का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। संचालकों को तीन दिन के अंदर समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया। एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने शहर के 51 अल्ट्रासाउंट सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, पीसीपीएनडीटी समन्वयक दीपक कांडपाल, जिला सहायक ललित ढौंडियाल मौजूद रहे।