अल्मोड़ा: जिला प्रवक्ता कांग्रेस निर्मल रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से एक बार फिर भाजपा का गोडसे प्रेम उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता हमेशा से ही गांधी विरोधी रही है, भाजपा हमेशा खुद को गोडसे के करीब लाना चाहती है। जिससे वो महात्मा गांधी की विचारधारा को परदे के पीछे से निशाना बना सके।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों में भाजपा के गोडसे प्रेम की गंध विद्यमान
जिला प्रवक्ता रावत ने कहा कि भाजपा कभी भी किसी गांधी को स्वीकार नहीं कर सकती चाहे इसके लिए उसे महात्मा गांधी के हत्यारे को भी पूजना पड़े। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों में भाजपा के गोडसे प्रेम की गंध विद्यमान है, उससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा की पाठशाला में गांधी की विचारधारा को समाप्त करने हेतु कार्यकर्ताओं को गोडसे प्रेम का पाठ पढ़ाया जाता रहा है। त्रिवेंद्र सिंह के बयान उसी की परिणीति है।
ठौर की तलाश में दे रहे ऐसे बयान
निर्मल रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अब किसी ऐसे महत्त्वपूर्ण पद पर नहीं है कि उनसे किसी प्रकार की गंभीरता की उम्मीद की जाए। वो स्वयं के लिए ठौर की तलाश में ऐसे देश विरोधी और गांधी विरोधी बयान दे रहे हैं।