अल्मोड़ा–ताकुला हाईवे पर सिरकोट के आगे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में नंदादेवी निवासी सागर वर्मा पुत्र जय सुभाष वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार देर रात की है, लेकिन इलाके में सुनसान होने के कारण युवक पूरी रात कार के अंदर फंसा रहा।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खाई में कार गिरी देखी और तुरंत पुलिस तथा SDRF को सूचना दी। मौके पर पहुंची एन टीडी चौकी पुलिस और SDRF टीम ने कटर की मदद से कार का दरवाजा खोलकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और सड़क तक रेस्क्यू किया।
घायल को तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे।
