स्विस बैंकों में रखी हुई भारतीयों एवं कंपनियों की राशि पिछले साल 11 प्रतिशत घटकर 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 30,000 करोड़ रुपये) रह गई। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल के दौरान स्विस बैंकों में भारतीय डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई थी
स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक के मुताबिक, साल 2022 के दौरान वहां के बैंकों में भारतीय लोगों और फर्मों के डिपॉजिट में 11 पर्सेट की गिरावट आई और यह रकम घटकर 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (तकरीबन 30,000 करोड़ रुपये) हो गई। इससे पिछले साल के दौरान स्विस बैंकों में भारतीय डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई थी। साल 2021 के दौरान इन बैंकों में भारतीय क्लाइंट्स का कुल फंड 14 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक हो था। ये आंकड़े वहां के बैंकों द्वारा स्विस नेशनल बैंक (SNB) को भेजी गई आधिकारिक जानकारी पर आधारित हैं।
2006 में 6.5 अरब फ्रैंक के रिकॉर्ड स्तर पर थी राशि
भारतीय ग्राहकों से जुड़ी स्विस बैंकों की ‘कुल लाइबिलिटी’ में सभी तरह के फंड को शामिल किया गया है और इसमें निजी लोगों, बैंकों और उद्यमों के डिपॉजिट शामिल हैं। स्विस बैंकों में भारतीयों की तरफ से रखी गई कुल राशि वर्ष 2006 में 6.5 अरब फ्रैंक के रिकॉर्ड स्तर पर थी जिसके बाद से इसमें कमोबेश गिरावट ही आई है। इस दौरान सिर्फ 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 में ही स्विस बैंकों के पास रखी भारतीय ग्राहकों की राशि में बढ़ोतरी हुई थी।