एसएसजे परिसर अल्मोड़ा पर चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हर छात्र नेता ,संगठन छात्र छात्राओं को अपने कार्यों से रिझाने पर लगा है । वही पिछले वर्ष चुनावी समीकरण बदल देने वाले टाइगर ग्रुप के सदस्यों ने रविवार को सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में राहुल धामी की अध्यक्षता में समस्त पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र हितों के मुद्दे ही नहीं अपितु आने वाले छात्र संघ चुनाव में संगठन के द्वारा किए जा रहे प्रतिभाग को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष छात्र संघ चुनाव में संगठन के द्वारा अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतारा जाएगा और चुनाव को बीते कुछ वर्षों में किए गए संगठन द्वारा कार्यों से चुनाव को जीत भी जाएगा। बैठक की शुरुआत संगठन के सचिव सचिन तिवारी द्वारा सभी पदाधिकारियों का परिचय कराकर की गई उसके बाद अनेकों पदाधिकारियों द्वारा जैसे महामंत्री संगठन जय प्रकाश पांडे आदि अन्य द्वारा भी अपने विचार रखे गए और मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव में प्रतिभाग को लेकर संगठन के प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में जय प्रकाश पांडे ,आशीष जोशी, विवेक तिवारी ,राजकमल जोशी, मनोज बिष्ट ,सूरज पांडे, राहुल भंडारी ,संतोष जीना, आंचल, लता ,श्वेता शर्मा ,शिवानी , कविता लोहानी ,दीपिका गौरंगा, भावना रावल, कन्नू प्रियांशी, नीरज सिंह बिष्ट, रोहित पांडे, दीपक लोहनी, प्रीतम धामी, संदीप धामी ,हिमांशु धामी ,संतोष धामी ,हिमांशु आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
