प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देर रात एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस ने इस धमकी भरे कॉल को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब का आदी है आरोपी
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देर रात एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। काॅल ट्रेस होने पर व्यक्ति की पहचान प्रसाद नगर के रैगरपुरा निवासी हेमंत कुमार उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी हेमंत ने शराब के नशे में पीएम नरेंद्र को जान से मारने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। पुलिस की टीम पूछताछ के लिए हेमंत को थाने ले आई। बता दें कि हेमंत पिछले 6 सालों से बेरोजगार है और उसे शराब पीने की लत है।