WhatsApp :अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आता रहता है। अब अगर आप भी विडियो कॉल में बात करने शौकीन है, तो आप के लिए खुशखबरी है क्योंकि व्हाट्सएप अब आप के लिए एक ऐसा फीचर लेके आया है जिसे आप को अंधेरे में वीडियो कॉल के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा जी हा सही सुना आपने इस फीचर को इस्तमाल करने के लिए इसे इनेबल करने के बाद आपको किसी भी जगह लाइट न होने की वजह से वीडियो कॉलिंग में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और क्वालिटी भी एकदम बढ़िया आएगी। अच्छी बात है कि इस फीचर को इनेबल करना भी बहुत आसान है।
कम लाइट में भी तगड़ी क्वालिटी
आप को बता दे की फीचर कम लाइट होने के बाद भी वीडियो क्वालिटी पर फर्क नहीं पड़ने देगा। अगर आप किसी ऐसी जगह वीडियो कॉल रहे हैं जहां कम रोशनी आ रही है तो ऐसे में वीडियो क्वालिटी से समझौता नहीं करना पड़ेगा। बल्कि लो लाइट फीचर को इनेबल करते ही अच्छी क्वालिटी आने लग जाएगी। वॉट्सऐप का नया फीचर ओवरऑल लाइट को बढ़ाने का काम करता है। यह फीचर उस समय बहुत काम का साबित होगा, जब हम घर से बाहर किसी ऐसी जगह पर होंगे जहां लाइट बिल्कुल भी न हो।तो जल्द ही आप को मिलेगा नया फीचर , अब आप को ज्यादा रोशनी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । फीचर के इस्तमाल करते ही आप भरपूर रोशनी वाला फील आयेगा ।
ऐसे करे इस्तमाल देखें
सबसे पहले किसी भी पर्सन को वीडियो कॉल करें। इसके बाद वीडियो फीड को फुल साइज में कर लें। अब टॉप राइट कॉर्नर में आपको बल्ब जैसा आइकन दिखेगा। जिस पर टैप करते ही यह फीचर अपना काम शुरू कर देगा।