शनिवार को को एस०एम०एस०एन० रा०इ०का० भगतोला में मानक क्लब द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में तीसरा क्रियाकलाप पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दयाकृष्ण जोशी पूर्व प्रधानाचार्य , सुभाष वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य रा०इका० भगतोला एवं चतुर सिंह अध्यक्ष एस०एम०सी० ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन क्लब मेन्टर डा० दीपेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में मानक क्लब के बीस सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के लिए छात्रों को पोस्टर निर्माण सामग्री मानक क्लब द्वारा प्रदान की गयी। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी ने की । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राकेश मिश्रा और मंच संचालन संजय वर्मा , नीमा बोरा एवं विमलेश राहुल ने छायांकन में सहयोग किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमित सिंह नयाल कक्षा 12 को 1000 / रूपया द्वितीय स्थान मीनाक्षी कक्षा 12 को 750 / रूपया तृतीय स्थान भूमिका आर्या को 500/ रूपयासान्तवना पुरूस्कार निकिता भाकुनी को 250 / रूपया नकद प्रदान किए ।