चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। अगर आप काफी समय से केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग का इंतजार कर रहे है। तो अब आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है। यात्रियों के लिए धाम की हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। अक्तूबर की बुकिंग आज 27 सिंतबर दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। बुकिंग की नई डेट सामने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शुरुआत से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मौसम की चुनौतियों के बाद भी आस्था के आगे तीर्थयात्रियों के कदम नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण बंद करना पड़ा। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। नवंबर माह तक यात्रा संचालित होगी। इस heliyatrairctc.co.in वेबसाइट पर जाकर हेली सेवा टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
