अल्मोड़ा । अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने हवलबाग ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भियारखौला, न्यू कॉलोनी, सरसों आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। सोमवार को हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी विधायक को ग्रामीणों ने तमाम समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक ने लोगों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए निराकरण के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे। यहां सभासद सचिन आर्या, दीपक कुमार, संजय दुर्गापाल, भूपेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार, रोहन कुमार, टीआर आर्या आदि मौजूद रहे।